Kurukshetra News : कुरूक्षेत्र में अफीम समेत महिला गिरफ्तार

0
222

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में फकीराबाद जिला बदायूं यूपी वासी महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जा 2 किलो 630 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 सितम्बर को एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की टीम अपराध की तलाश में पीपली चौंक एनएच-44 पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि फकीराबाद जिला बदायूं यूपी वासी महिला अफीम बेचने का काम करती है, जो आज भी बरेली से अंबाला ट्रेन से आई है। उसके बाद वह बस से पीपली बस अड्डा कुरूक्षेत्र आएगी।

राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में हुई तलाशी

अगर बस अड्डे पर निगरानी की जाए तो महिला के पास से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली बस अड्डा पहुंचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी सतवीर सिंह एईटीओ कुरूक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को अंबाला की तरफ से आई बस में से एक महिला उतरती हुई दिखाई दी। पुलिस ने महिला को रोककर नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम ज्ञाना देवी वासी बदायूं यूपी बताया। महिला पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलो 630 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह व महिला सिपाही रितु ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।