पाकिस्तान से जुड़े मामले के तार, जांच में जुटी पुलिस

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश को नशा मुक्त करने का संकल्प लेकर पंजाब सरकार व पुलिस दिन रात जुटी हुई है। इसी के चलते प्रदेश पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में छापेमारी की जा रही है। लेकिन पुलिस की मुश्किलें उस समय बढ़ जाती हैं जब नशा तस्करी के मामलों में महिलाएं भी संलिप्त पाई जाती हैं। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।

ताजा मामले में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान गोल्डन एवेन्यू, हरगोबिंदपुरा, छेहर्टा निवासी कंवलजीत कौर उर्फ मासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को 4.580 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई नशा तस्कर महिला कंवलजीत कौर सीमा पार (पाकिस्तान) से नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है। पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी कंवलजीत कौर और उनके दामाद, जुगराज सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गोल्डन एवेन्यू हरगोबिंदपुरा छेहर्टा पाकिस्तान के कई ड्रग तस्करों के संपर्क में थे। दोनों नशा तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स के कंसाइनमेंट्स को लाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा था। मामले में आगे की कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

जनवरी से अब तक 628 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई : गिल

प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 1 जनवरी, 2024 से, पुलिस ने 825 व्यावसायिक एफआईआर सहित 6439 एफआईआर दर्ज कर 8789 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 628 किलोग्राम हेरोइन, 796 किलोग्राम अफीम, 324 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपिआॅइड्स की 2.83 करोड़ गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशियां बरामद की हैं। इसके अलावा, 10.32 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम

ये भी पढ़ें :  Punjab News : पंजाब को दहलाने की तैयारी में आतंकी संगठन