नरेश भारद्वाज, कैथल:
जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके लोन लेने के एक मामले में इकोनोमिक सैल ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस पी.आर.ओ प्रदीप नैन ने बताया कि इकनोमिक सैल पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके लोन लेने के एक मामले में महिला आरोपी भैणी माजरा निवासी संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया।
बैंक मैनेजर व दो लोग पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि सैंट्रल बैंक ओफ इंडिया टिंबर मार्किट कैथल के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार बेरवाल की शिकायत अनुसार संतोष निवासी भैणी माजरा ने रेशम निवासी बुडनपुर जिला करनाल, पकंज निवासी हरसोला के साथ मिलकर तत्कालिन मैनेजर तेज सिंह चौहान के साथ सांठ गांठ करके गांव भैणी माजरा की जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके धोखाधड़ी से लोन करवाया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच इकनोमिक सैल कैथल द्वारा की गई। मामले में अन्य आरोपी रेशम, पकंज व तेज सिंह पहले ही धोखाधड़ी के किसी अन्य मामले में जिला जेल बंद है।
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike