Wolves Terror: यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये ने अब बुजुर्ग महिला पर हमला किया

0
155
Wolves Terror यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये ने अब बुजुर्ग महिला पर हमला किया
Wolves Terror : यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये ने अब बुजुर्ग महिला पर हमला किया

Wolf Attacked Elderly Woman, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये ने अब एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। घटना बुधवार रात की है। इससे पहले मंगलवार रात को जिले के दो अलग-अलग गांवों में मासूम बच्चियों पर हमला कर दिया था। बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी पर हमले की घटना थाना खैरीघाट इलाके के कोरियन पुरवा के टेपरा गांव की है।

  • दो दिनों में तीसरा हमला

गले पर आई है गंभीर चोट

भेड़िये ने पुष्पा देवी पर कल रात उस समय हमला किया जब वह घर में सो रही थी। उनके गले पर गंभीर चोट आई है। भेड़िया महिला को चारपाई से नीचे खींच ले गया था। महिला के चिल्लाने पर उसकी बहू आ गई और भेड़िए को देख कर शोर मचाने लगी, जिसके बाद आस-पास के लोग आए तो भेड़िया भाग गया।

बोल भी नहीं पा रही महिला

घायल पुष्पा देवी को पहले महसी स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया। भेड़िये ने महिला के गले पर ऐसा वार किया है कि वह अभी बोल नहीं पा रही है। बता दें कि बीते दो दिनों में आदमखोर भेड़िए का यह तीसरा हमला है। एक दिन पहले आदमखोर भेड़िए ने एक ही रात में दो मासूम बच्चियों पर रात में सोते समय हमला किया था।

लोगों में दहशत

बुजुर्ग महिला अगर चिल्लाती नहीं तो शायद भेड़िया उसे अपना शिकार बना लेता। फिलहाल किसी तरह से महिला की जान तो बच गई लेकिन अब इलाके के लोगों में ये डर बन गया है कि कहीं आदमखोर भेड़िए का अगला शिकार हमारा परिवार न हो। ग्रामीणों की रातों की नींद हराम है।