Witnessing the Corona Warriors a couple got married …कोरोना वॉरियर्स को साक्षी बनाकर सात जन्मों के लिए हुए एक दूजे के…

0
361

आपने कई प्रकार की अनोखी शादियों को इस लॉकडाउन के दौरान होते हुए देखा होगा। आज हम आपको बीड़ शहर के एक ऐसे ही दंपत्ति से मिलाएंगे जिन्होंने आज महज 2 घंटे में ही बीड़ जिले के एसपी कार्यालय में ही अपनी शादी और उससे जुड़ी रस्मों को पूरा किया बीड़ पुलिस को साक्षी मानते हुए इस शादी के लिए पति-पत्नी ने वरमाला पहनाकर एक-दूसरे को हमेशा के लिए जीवनसाथी बनाया। इस शादी की खास बात यह भी रही कि इस जोड़े ने कोरोनॉ काल में कोरोनॉ वारियर्स को एक सम्मान देते हुए और उन को साक्षी मानकर इस शादी को करने का फैसला किया था। इस शादी में महज चार लोग दोनों पक्षों से मौजूद थे जिसमे पति-पत्नी और एक-एक व्यक्ति दोनों तरफ से इसके अलावा एसपी हर्ष पोद्दार के सामने प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और कोरोनॉ संकट के समय जितनी भी चीजें सरकार की तरफ से कही जा रही हैं उनका पालन करने की शपथ भी ली। इस दंपत्ति ने एसपी कार्यालय में संपर्क करके इस शादी को उनके कार्यालय में करने के लिए अनुमति मांगी थी। इस बात को सुनते हुए जिले के एसपी हर्ष पोतदार ने बड़ी खुशी के साथ में इस दंपत्ति के विवाह को पूरा करवाने की जिम्मेदारी उठाई और अब यह जोड़ा पति -पत्नी बन चुका है। पति जहां एक तरफ पेशे से इंजीनियर है तो वही तरफ पत्नी स्नातक हैं दोनों ही पढ़े-लिखे और समझदार व्यक्ति होने के नाते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन यहां इस शादी में किया गया।