Witness refuses to appear before Chidambaram in ENX Media case: ईएनएक्स मी़डिया मामले में गवाह ने चिदंबरम के सामने आने से किया इनकार

0
281

नई दिल्ली। आईएनएक्स मी़डिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम को तिहाड जेल में बंद अब 100 दिन हो गए हैं। लेकिन अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। जांच एजेंसी के लिए पेश होने वाले केंद्र के दूसरे सबसे वरिष्ठ कानून अधिकारी तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को बताया कि चिदंबरम केस में गवाइ डरे हुए है। एक गवाह ने चिदंबरम के साथ आमने-सामने आने से इनकार कर दिया “क्योंकि वह बहुत शक्तिशाली है”। दो अन्य गवाह भी पीछे हट गए है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की हिरासत अब 11 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बुधवार को स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक कर दी। जिसके बाद चिदंबरम ने कोर्ट द्वारा ईडी के तर्कों को खारिज किए जाने के बावजूद उनकी जमानत अर्जी खारिज होने पर नाराजगी जाहिर की थी। चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ से कहा कि हाई कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ और मेरे भाग निकलने के डर से मेरी जमानत याचिक खारिज कर दी है। वहीं उनके वकील कपिल सिब्बल ने कह कि कोर्ट ने आरोप गंभीर होने के चलते चिदंबरम की बेल याचिका खारिज की है। और अगउ गंभीर होने के आरोप को माना जाएगा तो हमें कभी बेल मिल ही नहीं सकती है।