बिना रजिस्ट्रेशन सेफ्टी टैंक वालों का जब्त होगा वाहन, जुमार्ना Without Registration Safety Tank

0
662
Without Registration Safety Tank
Without Registration Safety Tank

Without Registration Safety Tank

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Without Registration Safety Tank: बिना रजिस्ट्रेशन, बिना जीपीएस, बिना लॉगबुक शहर में घूम रहे सेफ्टी टैंक वालों के खिलाफ नगर निगम अब कार्रवाई करेगा। पकड़े जाने पर निगम ऐसे सेफ्टी टैंक संचालकों पर 20 हजार रुपये जुमार्ना व वाहन जब्त कर सकता है। इसके अलावा खुले में सेफ्टी टैंक खाली करने वालों का भी चालान कर उनसे जुमार्ना वसूला जाएगा।

READ ALSO : यात्रीगण ध्यान दें! 18 से 28 की 14 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट बदले : Trains Cancelled

नगर निगम आयुक्त ने जारी किए निर्देश Without Registration Safety Tank

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निदेर्शों पर उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने निगम में पंजीकृत सेफ्टी टैंक संचालकों की बैठक लेकर यह आदेश दिए। उन्होंने नगर निगम एरिया के सभी सेफ्टी टैंक संचालकों को नगर निगम में अपनी पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बिना पंजीकरण शहर में घूमते मिलने पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी टैंक संचालकों को टैंकर केवल एसटीपी में ही खाली करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बेंस व अन्य मौजूद रहे।

नगर निगम चला रहा अभियान Without Registration Safety Tank

उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूम रहे सेफ्टी टैंक और खुले में सेफ्टी टैंक खाली करने वालों के खिलाफ नगर निगम जल्द ही अभियान चलाएगा। इसमें जो भी खुले में सेफ्टी टैंक खाली करता मिला, उस पर नगर निगम 20 हजार रुपये जुमार्ना करेगा। मौके से उसके टैंकर को जब्त किया जाएगा। उन्होंने सेफ्टी टैंक मालिकों को निर्देश दिए कि खुले में सेफ्टी टैंक खाली न करें।

एसटीपी में ही खाली करें टैंकर Without Registration Safety Tank

टैंकर केवल एसटीपी में ही खाली करें, जिन सेफ्टी टैंकर संचालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे तुरंत नगर निगम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र लें। भविष्य में कोई बिना प्रमाण पत्र के सेफ्टी टैंक का इस्तेमाल करते पाया तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा खुले में टैंक खाली करने वाले के खिलाफ एनजीटी के आदेशों की उल्लंघना करने पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने सफाई निरीक्षकों को शहर में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहे सेफ्टी टैंक वालों की जांच कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Without Registration Safety Tank

READ ALSO : डा. मनमोहन का भाजपा पर निशाना, इनका- राष्ट्रवाद फूट डालो, राज करो पर आधारित : Dr. Manmohan’s Target On BJP

READ ALSO : राष्ट्रीय कुडो में डीपीएस के सिद्धार्थ को गोल्ड : Gold Medal In Kudo Competition

Connect With Us : TwitterFacebook