चंडीगढ़। सीआईडी के मामले को लेकर होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि अगर सीआईडी को होम मिनिस्ट्री से अलग कर दिया गया तो ये पहले की तरह प्रभावी नहीं रहेगा। क्योंकि बिना सीआईडी के विभाग की हालत वैसी ही होगी जैसे कि बिना आंख, नाक व कान वाला शरीर होता है। उनका मतलब साफ है कि सीआईडी को अलग किए जाने से होम मिनिस्ट्री के कोई ज्यादा मायने नहीं रह जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि यूं तो सीएम ही सर्वसर्वा हैं और वो जब चाहे किसी भी विभाग में हस्तक्षेप कर सकते हैं और उनको कोई रोक-टोक नहीं है। फिलहाल तक तो सीआईडी विज को ही रिर्पोटिंग कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने पार्टी हाईकमान को जवाब फाइल कर दिया है और आखिरी फैसला अब वहीं से होगा।