नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अब जल्द ही पंजाब से वापस यूपी भेजा जाएगा। आज सुप्रीम कोर्ट नेआदेश दिया कि दो हफ्ते के अंदर गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से स्थानांतरित कर यूपी की जेल में भेजा जाए। ताकि अंसारी वहां पर मुकदमे का सामना कर सके। फिलहाल मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल मेंरखा गया है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण और सुभाष रेड्डी की पीठ ने आदेश जारी किया कि दो हफ्ते के अंदर मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल मेंस्थानांतरित किया जाए। अब प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि अंसारी को बांदा की जेल में रखा जाएगा या फिर किसी जेल में। कोर्ट ने दो ट्रांसफर याचिकाओं को सीज कर लिया था, इनमें से एक याचिका उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा याचिका दायर की गई थी कि बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से स्थानांतरित कर यूपी की जेल भेजा जाए। वहीं में दूसरी ओर अंसारी ने अपने खिलाफ दर्ज केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी। मुख्तार अंसारी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से विधायक हैऔर जेल में उसके केस का ट्रायल चल रहा था। इसी बीच पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली और आपराधिक धमकी की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट हासिल किया और उसे पंजाब ले गई। गौरतलब है कि गैंगस्टर अंसारी को लेकर यूपी सरकार और पंजाब सरकार मेंखींचतान चल रही थी। यूपी सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 3 मार्च को सुनवाई के दौरान बताया कि अंसारी ‘पंजाब की रोपड़ जेल से अपना कारोबार संचालित कर रहा है।’ साथ उन्होंने यह भी बताया कि जिस एफआईआर के कारण पंजाब पुलिस ने अंसारी को गिरफ्तार किया उसमें साफतौर से मुख्तार अंसारी का नाम नहीं था और मजिस्ट्रेट के निर्देश के बिना बांदा जेल अधीक्षक द्वारा सौंपे जाने के बाद अंसारी को पंजाब ले जाया गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.