Withdraw 51 thousand by changing ATM धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर 51 हजार रुपए निकाले

0
476
Withdraw 51 thousand by changing ATM
आज समाज डिजिटल,पलवल:
Withdraw 51 thousand by changing ATM: एटीएम से रुपए निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर हजारों रुपए निकाल लिए गए।(Withdraw 51 thousand by changing ATM) गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रासीद के अनुसार महाराजपुर गांव जिला सागर (एमपी) निवासी गोविंद प्रशाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पृथला एलटी में नौकरी करता है और किराए के मकान में रहता है। पीड़ित गत 4 अप्रैल को एटीएम से रुपए निकाल रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया और 51 हजार 500 (इक्यावन हजार पांच सौ) रुपए निकाल लिए। पीड़ित को इस बात का पता तब चला, जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।