Hisar News : हिसार में क्रेडिट कार्ड से निकाले 3 लाख रुपए

0
128
हिसार में क्रेडिट कार्ड से निकाले 3 लाख रुपए
हिसार में क्रेडिट कार्ड से निकाले 3 लाख रुपए

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी साइबर थाना पुलिस ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपी की पहचान भिवानी जिले के कैरू निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गत दिनों पहले थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई कि खरड़ अलीपुर हाल अनाज मंडी हांसी निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे बैंक खाता से मेरे नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे बैंक खाते में अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा कर नकली ईमेल आईडी बनाकर बैंक का नकली क्रेडिट कार्ड बनाकर 3 लाख रुपए निकाल कर धोखाधड़ी की थी।

एक दिन का लिया रिमांड

थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। आरोपी को बाद प्रोडक्शन वारंट अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।