पहरावर में जमीन के साथ अब निर्माण के लिए पैसे भी सरकार : सांसद अरविन्द शर्मा

0
253
पहरावर में जमीन के साथ अब निर्माण के लिए पैसे भी सरकार : सांसद अरविन्द शर्मा
पहरावर में जमीन के साथ अब निर्माण के लिए पैसे भी सरकार : सांसद अरविन्द शर्मा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर चाहें तो दो घंटे में पहरावर की जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्था को दे सकते हैं। बावजूद इसके जमीन नहीं दी जा रही और वो इसकी जांच की मांग करते हैं। अब ब्राह्मण समाज जमीन के कागजात के साथ वहां होने वाले कार्यों के लिए पैसे भी तुरंत देने की मांग करता है। सांसद ने कहा कि देश को अभी वर्षों-वर्षों तक भाजपा की दो तिहाई बहुमत वाली सरकार चाहिए। अभी बहुत से कार्य हैं जिन्हें किया जाना जरूरी है। देश के लिए मोदी सरकार जरूरी है। सांसद शर्मा रविवार को करनाल जाते समय कुछ देर के लिए स्थानीय ब्लूजे रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण कठोरता से लागू करना चाहिए

प्रदेश में प्राईवेट सेक्टर यहां के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण कठोरता से लागू करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से दोबारा से ईबीपीजी (इकोनॉमिकल बैकवर्ड पर्सन्स इन जनरल) का कोटा बहाल करने को कहा। क्योंकि इसके हटने से ब्राह्मण, पंजाबी, बनिया व राजपूत समाज सरकारी नौकरियों में अपने हक से वंचित हो गया है। 241 युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सीएम बनने के सवाल पर सांसद ने कहा कि प्रदेश में हर समुदाय से मुख्यमंत्री बनाया जाए और अब ब्राह्मण, दलित और पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

 

 

पहरावर में जमीन के साथ अब निर्माण के लिए पैसे भी सरकार : सांसद अरविन्द शर्मा
पहरावर में जमीन के साथ अब निर्माण के लिए पैसे भी सरकार : सांसद अरविन्द शर्मा

आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है

क्योंकि आजादी के बाद जिस समाज से मुख्यमंत्री बन चुके हैं, उनका फिर नंबर आ जाएगा। ब्राह्मण समुदाय से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा मात्र साढ़े छह महीने इस पद पर रहे थे। 56 साल में जिस समुदाय से मुख्यमंत्री बन चुके हैं, उनका क्रमवार नंबर आना चाहिए। आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है। इस अवसर पर सुनील शर्मा, महेन्द्र कहराणा, हरिचंद शर्मा, संदीप, कृष्ण पहलवान, सतप्रकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।