पंकज सोनी, भिवानी :
गिरिराज जागृति मिशन द्वारा जीएमसी अस्पताल के प्रांगण में एक धार्मिक सांस्कृतिक संध्या का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण वह राधा के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम में गिरिराज जागृति मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर एम एल शर्मा ने भक्ति भाव से पूर्ण भजन व भक्ति संदेश उपस्थित जन को दिया। इस अवसर पर सभी ने विश्व जन के लिए सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर भगवान गिरिराज की पूजा अर्चना के पश्चात भगवान कृष्ण पर आधारित भजनों का गायन भक्तों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा. वंदना शर्मा, डा. प्रियांशु शर्मा, कौशल भारद्वाज, डा. एसके अरोड़ा, प्रोफेसर श्याम वशिष्ठ, डीपी कौशिक, नरेश वर्मा, डाक्टर सतीश आर्य, रामप्रताप शर्मा, भूपेंद्र सरदाना, राजीव आर्य, नफे सिंह शर्मा, प्रवीण कुमार, जितेंद्र तवर, देवराज मेहता, कमल प्रधान, पत्रकार अजय मल्होत्रा, गौरव अरविंद समेत कई जन मौजूद थे ।