Wisden declared his team of the decade: विज्डन ने घोषित की अपनी दशक की टीम

0
257

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विज्डन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है। कोहली को टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया जबकि धोनी को वनडे टीम में लिया गया है। टेस्ट टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को भी वनडे टीम में जगह मिली है।
इन टीमों को लॉरेंस बूथ, जो हर्मन, जो र्स्टन, फिल वॉल्कर और यश राणा की ज्यूरी ने चुना है। टेस्ट टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और इंग्लैंड के एलेस्टर कुक को भी जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों में पाकिस्तान से कोई भी खिलाड़ी नहीं है जबकि टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। वनडे टीम में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट जरूर शामिल किए गए हैं।
2019 के खत्म होने के साथ ही ये दशक भी खत्म होने वाला है। सोमवार को विजडन ने टेस्ट टीम आॅफ द डेकेड (इस दशक की टेस्ट टीम) की घोषणा की। टेस्ट के लिए चुने 11 क्रिकेटरों में दो भारतीय शामिल हैं, जबकि तीन इंग्लैंड के, दो आॅस्ट्रेलिया के, दो दक्षिण अफ्रीका के और एक खिलाड़ी श्रीलंका का है। विजडन की इस चुनी गई टेस्ट टीम में एक भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल नहीं है।
बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हैं और गेंदबाजों में आर अश्विन को इस टीम में जगह मिली है। पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस टेस्ट टीम में कोई भी तेज गेंदबाज शामिल नहीं है। कोहली का टीम में चुने जाना बिल्कुल भी हैरत भरा नहीं रहा। कोहली ने इस दशक में शानदार प्रदर्शन किया है। वो टेस्ट और वनडे दोनों फॉरमैट में फिलहाल नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
विज्डन टेस्ट टीम आफ डेकेड: एलेस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वार्नर (आॅस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (श्रीलंका), स्टीव स्मिथ (आॅस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।
विज्डन वनडे टीम आफ डेकेड : रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), डेविड वार्नर (आॅस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (आॅस्ट्रेलिया), ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)।
इस दशक में विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन-
– सबसे ज्यादा रन: 11125
– सबसे ज्यादा सेंचुरी: 42
– सबसे ज्यादा फिफ्टी: 52
– सबसे ज्यादा मैन आॅफ द मैच अवॉर्ड्स: 35
– सबसे ज्यादा मैन आॅफ द सीरीज अवॉर्ड्स: 7
– सबसे ज्यादा चौके: 1038
– एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच: 117
– सबसे ज्यादा मैच: 227