Winter Weather Report: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक सर्दी का सितम, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड

0
246
Winter Weather Report
जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक सर्दी का सितम, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड

Aaj Samaj (आज समाज), Winter Weather Report, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सर्दी का सितम जारी है और ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। हरियाणा-पंजाब व यूपी और राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों सुबह-शाम ठिठुरन ज्यादा हो रही है। दिन के समय कई जगह धूप खिलने से ठंड से राहत महसूस की जा रही है लेकिन बीच में चल रही ठंड हवाएं धूप का मजा भी कई बार खत्म कर रही हैं। बर्फीली हवाओं के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड बढ़ रही है।

  • उत्तराखंड में भी होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

हिमाचल प्रदेश में कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भी ठंड बढ़ने का कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है। हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिससे ठंड में और इजाफा होगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड में भी होगा। आईएमडी के मुताबिक अगले चार दिन तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। क्रिस्मस पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस गिरने का की संभावना है।

कश्मीर, लद्दाख और गिलगिट में बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान

दिल्ली के मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह अन्य इलाकों से सबसे ठंडा दर्ज किया गया है। वहीं लोधी रोड में बुधवार को 6.7, आया नगर में 8.2, मुंगेशपुर व जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगिट में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की जानकारी दी है। उधर माता वैष्णो देवी पर साल की पहली बर्फबारी के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की आशंका है।

उत्तराखंड में 23 से बदलेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका है। ऐसे में 5 जिलों के लोगों को सावधान रहने की सख्त जरूरत होगी। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में बारिश और बर्फबारी से मौसम बदल सकता है। इसलिए इन जिलों के लोग अभी गर्म कपड़े और अलाव का इंतजाम कर लें।

पंजाब में न्यूनतम तापमान शिमला-धर्मशाला से नीचे

पंजाब के नौ जिलों का न्यूनतम तापमान शिमला-धर्मशाला के न्यूनतम तापमान से भी नीचे चला गया है। फरीदकोट में रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रोपड़, फिरोजपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार दिन पंजाब के 18 जिलों में घनी धुंध के साथ शीतलहर चल सकती है। साथ ही 23 दिसंबर को पंजाब में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook