मुख्यमंत्री से सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल को लिखा था पत्र
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर डेट फाइनल हो गई है। शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। एक दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को शीतकालीन सत्र बुलाने को लेकर पत्र लिखा था। आज सचिवालय की ओर से सत्र बुलाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया। विधानसभा सचिव की ओर से सभी विधायकों को विधानसभा सत्र की जानकारी दे दी है।

शीतकालीन सत्र में विधानसभा में कुछ विधेयक भी पारित हो सकते हैं। इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र के एजेंडे रखेंगे। विधायकों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इससे पहले 25 अक्टूबर को एक दिवसीय सत्र बुलाया गया था, जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा का चुनाव किया गया था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा मंत्रिमंडल को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई