Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

0
135
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
Haryana Assembly Session News: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र पर काम कर रही सरकार
कहा- दो लाख युवाओं को नौकर देने की तैयारी में सरकार
हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश जहां 24 फसलें एमएसपी पर जा रही खरीदी
अभिभाषण पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने राज्यपाल का जताया आभार
सदन 30 मिनट स्थगित करने की घोषणा की
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। यह सत्र तीन दिन चलेगा। विधानसभा सत्र के पहले दिन का कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने आम जनता के लिए चलाई जा रही नीतियों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पसंद आई है। सरकार आम जनमानस को ध्यान में रख कर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी सदस्यों से महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सब मिलकर विकसित हरियाणा के संकल्प को आगे बढ़ाएं। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि सरकार बिना खर्ची व बिना पर्ची नए 2 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है।

विदेश में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सही मार्गदर्शन देने का काम सरकार आने वाले समय में करेगी। राज्यपाल ने पानी की कमी को लेकर कहा कि सरकार पानी की बबार्दी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। सतलुज यमुना लिंक नहर को पूरा करवाने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ावा किया है। राज्यपाल ने कहा कि सरकार परिवारवाद और क्षेत्रवाद से बाहर निकलकर जनता सरकार के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री हर घर सूर्य बिजली योजना का लाभ दिया जा रहा है।

हरियाणा में उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से ही हर बार होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। अब सरकार इसे शहरों से गांवों तक लेकर जाएगी। हर गांव में खेल नर्सरी और खेल के विकास के लिए 25 लाख रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य

राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। सरकार का प्रमुख लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर हो बनाना है। पूरे देश में केवल हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है। इस बार मानसून देरी के कारण फसल की लागत में बढ़ोतरी हुई। इस बार मेरी सरकार ने हर किसानों को इस घाटे से उबरने के लिए प्रति एकड़ 2 हजार रुपए देने का काम किया है।

बंडारू दत्तात्रेय कहा कि हरियाणा सरकार की परिकल्पना है कि प्रदेश विकास की ओर बढ़ता रहे। किसान को अपनी फसल का पूरा दाम मिले। व्यापारी का काम फले-फूले। जरूरतमंदों को सभी विकास योजनाओं का लाभ मिले। गवर्नर के अभिभाषण पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने आभार प्रकट किया और सदन 30 मिनट स्थगित करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी