Winter Holidays In Schools : पंजाब के स्कूलों में 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक अवकाश घोषित

0
547
Winter Holidays In Schools

आज समाज डिजिटल, Winter Holidays In Schools : उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पिछले 2 दिनों से यहां पारा 4 डिग्री तक आ गया है। सड़कों पर धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है। एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानों इलाकों में भी ठंड ने कहर बरपाया हुआ है। इस कारण मुख्यत: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का पारा लगातार गिर रहा है।

लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते बुधवार को पंजाब सीएम ने अहम फैसला लेते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। पंजाब में अब 25 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने जिला स्तर तक आदेशों की कॉपी जारी कर दी है। इससे पहले सरकार ने बढ़ रही ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया था। (Punjab CM Decision)

हरियाणा में भी जल्द हो सकती है घोषणा

सर्दी के चलते जहां पंजाब सरकार ने अवकाश की घोषणा कर दी है वहीं संभावना है कि हरियाणा सरकार भी आने वाले दिनों में प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दे। क्योंकि हरियाणा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के साथ सुबह के समय धुंध गहराने से भी बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए स्थापित कर रही उत्कृष्टता केंद्र

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook