Punjab Weather Update : सर्दी का कहर रहेगा जारी, 20 तक चलेगी शीतलहर

0
160
Punjab Weather Update : सर्दी का कहर रहेगा जारी, 20 तक चलेगी शीतलहर
Punjab Weather Update : सर्दी का कहर रहेगा जारी, 20 तक चलेगी शीतलहर

दिन और रात के तापमान में आएगी कमी

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में सर्दी से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी होगी। जाकि सर्दी के बढ़ने का मुख्य कारण बनेगी। इससे जहां लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ेगा वहीं यह ठंड प्रदेश के किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। दरअसल पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में निरंतर शीतलहर चल रही है। इस वजह से पूरा दिन लोग ठिठुर रहे हैं। कई क्षेत्रों में सुबह धुंध भी पड़ने लग पड़ी है। राज्यभर के कुछ-कुछ हिस्सों में 20 दिसंबर तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है।

प्रदेश में शून्य तक जा पहुंचा तापमान

फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री से भी कम 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।जिला फाजिल्का का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस रहा। चौबीस घंटों के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा जो राज्य में सामान्य रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलेगी। दिसंबर के मध्य तक सर्दी ने जोर पकड़ लिया है।

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ दिख रहा है। शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, साथ ही कोहरे की संभावना भी जताई है। हालांकि, फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं, जिससे दिसंबर का महीना शुष्क ही रहेगा। यह स्थिति सामान्य से काफी नीचे है। दूसरी तरफ अभी धुंध नहीं पड़ रही है। वहीं, 1992 से 2020 तक सिर्फ पांच बार ऐसे हालात बने जब आठ या इससे ज्यादा दिन बेहद ठंडे से गंभीर स्तर तक ठंडे रहे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान