Winter Carnival Celebrated In Piet Sanskriti School : पाइट में विंटर कार्निवाल में जीते उपहार, जमकर की मस्‍ती

0
274
Winter Carnival Celebrated In Piet Sanskriti School
  • पाइट में उत्‍साह का शनिवार, रैंप वॉक ने मन मोहा

 

Aaj Samaj (आज समाज),Winter Carnival Celebrated In Piet Sanskriti School,पानीपत : सेक्टर 25 स्थित पाइट संस्‍कृति स्‍कूल में विंटर कार्निवाल मनाया गया। बच्‍चों ने जमकर मस्‍ती की। रैंप वॉक किया, विभिन्न खेलों में भाग लिया। दिनभर टैटू बनवाने का तांता लगा रहा। इसके साथ ही बच्‍चों ने टीवी से लेकर स्‍पीकर तक के उपहार जीते। स्‍कूल के चेयरमैन सुरेश तायल ने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष विंटर कार्निवाल मनाया जाता है। बच्‍चे एवं अभिभावक इसमें भाग लेते हैं। बच्‍चों के लिए फन गेम्‍स का आयोजन किया गया तो अभिभावकों के लिए विभिन्न खेल कराए गए। स्‍कूल के सचिव राकेश तायल ने बताया कि लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें जीतने वाले को प्रथम पुरस्कार स्वरूप टीवी, दूसरा साइकिल, तीसरा ब्लू टूथ स्पीकर और चौथा एलेक्सा दिए गए। सांत्वना पुरस्कार में स्मार्ट वॉच दी गईं। तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों के लिए रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रिंसिपल वैशाली अरोड़ा ने कहा  कि ऐसे आयोजनों से ही कई बार छात्र अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान पाते हैं। कार्निवाल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को पता चलता है कि पढ़ाई के अलावा भी किन विषयों में रूचि है।