हरियाणा: टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतकर लौटे विजेताओं का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

0
528

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक्स में पदक जीतकर भारत लौटे खिलाडिय़ों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों के सम्मान में खेल राज्यमंत्री गत दिवस देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और फूल मालाओं व शॉल आदि भेंट करके सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। खेल राज्यमंत्री ने कहा कि पैरालंपिक्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने तमाम चुनौतियां और बाधाओं को पार करते हुए देश के लिए डबल डिजिट में मेडल लाने के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को अपने पैरा खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने जैवलिन थ्रो इवेंट के हरियाणा के खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, डिस्कस थ्रो में रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया, देवेंद्र झाझरिया और शरद कुमार सहित तमाम भारतीय खिलाड़ियों और उनके साथ आए दल के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा के पैरा खिलाड़ियों को राज्य सरकार की नई खेल नीति के तहत लाभ देना भी सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं उन्होंने शेष बचे इवेंट के लिए अन्य पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि शेष प्रतियोगिताओं में भी हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक के साथ लौटेंगे।