विंक से बनी नेशनल क्रश, 110 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड! जानें अब क्या कर रही हैं Priya Prakash Varrier

0
120
विंक से बनी नेशनल क्रश, 110 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड! जानें अब क्या कर रही हैं Priya Prakash Varrier

आज समाज, नई दिल्ली: Priya Prakash Varrier: साल 2018 में एक लड़की ने सिर्फ एक आंख मारने से इंटरनेट पर आग लगा दी थी! देखते ही देखते वह नेशनल क्रश बन गई और हर किसी की जुबां पर सिर्फ उसका ही नाम था। यह कोई और नहीं बल्कि प्रिया प्रकाश वारियर थीं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि लोग उन्हें ‘विंक गर्ल’ के नाम से गूगल पर सर्च करने लगे।

कैसे वायरल हुई Priya Prakash Varrier?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Prakash Varrier✨ (@priya.p.varrier)

मलयालम फिल्म “ओरु अडार लव” (2019) के एक सीन में प्रिया ने स्कूल यूनिफॉर्म में अपनी बड़ी-बड़ी काजल लगी आंखों से ऐसा जादू चलाया कि इंटरनेट पर तहलका मच गया। उनकी क्यूटनेस और एक्सप्रेशन ने लाखों दिलों को जीत लिया। यही वजह थी कि 2018 में वह भारत में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली पर्सनैलिटी बन गई थीं।

110 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

उनके वायरल वीडियो को अब तक 110 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो इतना फेमस हुआ कि उन्होंने निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा, सपना चौधरी और सोनम कपूर जैसी हस्तियों को भी गूगल सर्च में पीछे छोड़ दिया था।

अब क्या कर रही हैं Priya Prakash Varrier?

प्रिया प्रकाश वारियर अब भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने ग्लैमरस लुक्स और फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती हैं।

21 फरवरी को आ रही है उनकी नई फिल्म!

प्रिया प्रकाश अब सिर्फ मलयालम ही नहीं, बल्कि कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘विष्णु प्रिया’ इसी महीने 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!