एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम

0
307
Will try to do everything for development: Savita Devi
Will try to do everything for development: Savita Devi

इशिका ठाकुर,करनाल:

जिला परिषद ओर ब्लॉक समिति के चुनावों का नतीजा आ चुका है, किसी के चेहरे पर जीत की खुशी है तो किसी के चेहरे पर हार का गम। कोई जश्न मना रहा है तो कोई इस हार से आगे के लिए सबक ले रहा है।,लेकिन एक जीत ऐसी है जिसने सबको हैरान कर दिया है, उनके परिवार के तो लोग खुश हैं ही , साथ ही साथ इस बात की भी चर्चा है कि एक महिला जिसने पूरे हरियाणा के चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मतों से अपनी जीत का दम दिखाया है।

सविता देवी की जीत

हरियाणा के करनाल में जिला परिषद के 25 वार्ड थे, जिनके नतीजे आज आए हैं और वार्ड नंबर 4 में सविता देवी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। सविता देवी इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनकी जीत हरियाणा में सबसे बड़ी जीत में से एक है, हालांकि पूरे हरियाणा के नतीजे आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा सविता देवी की जीत 11 हजार से ज्यादा वोटों से हुई है जो कि न सिर्फ करनाल के लिए रिकॉर्ड है बल्कि हरियाणा में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।

विकास के लिए हर काम करने का प्रयास करूंगी:सविता देवी

सविता देवी ने जनता का धन्यवाद किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे अलग अलग पंचायतों का पूरा सहयोग मिला है , मैं अपने वार्ड के विकास के लिए हर काम करने का प्रयास करूंगी। वहीं उनके पति भी इस जीत के बाद काफी खुश हैं और वो पब्लिक का धन्यवाद कर रहे हैं, जिन्होंने उनका साथ दिया और वार्ड के विकास के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे। एक बात तो साफ है कि इस बार महिलाओं का दबदबा पूरे हरियाणा में जिला परिषद के चुनावों में देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें :प्रदेस भर के गेस्ट टीचरों ने सरकार की ट्रांसफर नीति के खिलाफ सीएम आवास पर भरी हुंकार

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook