Weather Update : क्या बढ़ेंगी धरती पुत्रों की परेशानी

0
387

मौसम विभाग की रिपोर्ट अगले दो दिन प्रदेश में हो सकती है हल्की बारिश
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

आने वाले दो दिन प्रदेश के किसानों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। प्रदेश में इस समय धान कटाई का सीजन चरम पर है। किसान पूरी तेजी से धान समेटने में लगे हुए हैं। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल के चलते अगले दो दिन मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में शनिवार, रविवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इस बीच शनिवार को गरज-चमक हो सकती है तो रविवार को हल्की बारिश की संभावना है।

2-3 दिन बारिश के आसार (Weather Update )

मौसम विभाग की मानें तो मानसून की वापसी से हरियाणा में 16 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा, लेकिन खुश्क बना रहेगा। इस दौरान पश्चिमी व उतर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में हल्की वृद्धि भी होगी, लेकिन इसके बाद 17 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे हवा व गरज-चमक के साथ प्रदेश में रविवार और सोमवार को कई जिलों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हो सकती है।