भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच आज
भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा मैच
4th T-20 IND vs SA (आज समाज), खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम आज चौथे टी-20 मैच के साथ अपने दौरे का समापन करेगी। चार मैच की इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 के साथ आगे है। यह देखना होगा की क्या भारतीय टीम 3-1 के साथ अपने दौरे का अंत करेगी या फिर दक्षिण अफ्रीका फिर से पलटवार करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर रोकेगी। इस दौरे की शुरुआत 8 नवंबर को हुई थी जहां पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया था। दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीतते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी जबकि तीसरे मैच में टीम इंडिया ने फिर से जीत दर्ज की थी।
रंग में लौट रही भारतीय बल्लेबाजी
इस सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज अपने रंग में लौट रहे हैं। पहले मैच में जहां संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में शीर्ष क्रम विफल रहने के बाद अनुभवी हार्दिक पांड्या ने टीम को सहारा दिया था। हालांकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहने के बाद मैच हार गई थी। तीसरे टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय और अर्द्ध शतकीय पारी खेली थी जिसके चलते टीम ने मैच जीत लिया। अब देखना होगा की आज टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन।
ये भी पढ़ें : 2nd T-20 Nz vs Sri Live : दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने किया पलटवार
भारत की संभावित टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल।
ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान
ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा