2nd Test Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी सीरीज और अपनी साख

0
9
2nd Test Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी सीरीज और अपनी साख
2nd Test Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी सीरीज और अपनी साख

भारतीय टीम के लिए निर्णायक हो सकता है आज का खेल

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को जीतना जरूरी

2nd Test Ind vs Nz Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पूणे में खेला जा रहा है। तीन टेस्ट की सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट मैच में कल न्यूजीलैंड के कप्तान टॉल लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मात्र 259 रन पर रोक दिया। भारत की तरफ से सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए।

वशिंगटन सुंदर ने की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्पिन गेंदबाज वशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23.1 ओवर में मात्र 59 रन देते हुए 7 विकेट लिए वहीं रविचंद्र अश्विन ने 24 ओवर में 54 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

भारतीय टीम की शुरुआत फिर निराशाजनक

दूसरी तरफ भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से निराशाजनक रही। टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। आज जबकि दूसरे दिन खेल शुरू होगा तो यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल पारी को आगे बढ़ाएंगे। भारतीय टीम के लिए आज का खेल बहुत महत्वपूर्ण होगा। टीम को इस मैच और सीरीज में यदि वापसी करनी है तो उसे कम से कम 400 रन बनाने होंगे। पूणे की विकेट स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही है। ऐसे में भारतीय टीम को ध्यान में रखना होगा की चौथी पारी में उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा और इस पिच पर चौथे और पांचवें दिन बैटिंग करना आसान नहीं होगा।

ये है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमरा।

ये है न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ??रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।