Will Smith हुए किसिंग कंट्रोवर्सी का शिकार, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कर दिया ये काम

0
53
Will Smith हुए किसिंग कंट्रोवर्सी का शिकार, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कर दिया ये काम
आज समाज, नई दिल्ली: Will Smith: विल स्मिथ और पॉप सिंगर इंडिया मार्टिनेज के बीच किसिंग मोमेंट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में मियामी में हुए प्रीमियो लो नुएस्ट्रो अवार्ड्स के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें विल स्मिथ और इंडिया मार्टिनेज ने मिलकर ‘फर्स्ट लव’ गाने पर परफॉर्मेंस दी।  इस दौरान स्टेज पर दोनों के बीच एक किसिंग मोमेंट बनता नजर आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिया मार्टिनेज ने स्मिथ के गले में हाथ डालकर उन्हें अपने करीब लाने की कोशिश की, वहीं स्मिथ भी आगे बढ़ते दिखे, लेकिन दोनों अचानक पीछे हट गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Martínez (@india_martinez_oficial)

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर विल स्मिथ को ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने इस हरकत को “शर्मनाक”, “अजीब”, और “मनोरंजन के नाम पर गलत” बताया।

लोग खूब कर रहे ट्रोल 

“ये पूरी तरह से शर्मनाक है!” “मनोरंजन के नाम पर ये क्या हो रहा है?” “ये बेहद अजीब लग रहा है, स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी।”

उदित नारायण भी हो चुके कंट्रोवर्सी 

बता दे इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण भी ऐसी ही किसिंग कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं। उनका भी एक वीडियो वायरल हुआ था,
जिसमें वह एक फीमेल सिंगर के लिप्स पर और कुछ फैंस के माथे पर किस करते नजर आए थे। यह वीडियो सामने आते ही उदित नारायण को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।