Punjab Assembly Election 2022 : क्या अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सिद्धू या फिर होगी छुट्टी

0
489
Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

आज शाम दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे हाईकमान से मुलाकात
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस मे पिछले काफी समय से उथल-पुथल चल रही है। इस बीच पार्टी के भरोसेमंद नेता और तत्काल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को न केवल अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा बल्कि उन्होंने कांग्रेस को भी अलविदा कह दिया। इस सबके पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का हाथ बताया। इसी बीच प्रदेश में नई सरकार का गठन किया गया। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह सब नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर ही पार्टी हाईकमान ने किया।

नए सीएम से भी रिश्ते नहीं रहे मधुर

कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस के छुट्टी होने के बाद प्रदेश को नया मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रूप में मिला। कुछ दिन तो नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम के बीच काफी मधुर रिश्ते रहे लेकिन बाद में सिद्धू नए सीएम से भी नाराज हो गए। सिद्धू ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर नए सीएम द्वारा लिए जा रहे फैसलों का विरोध करना शुरू कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नए सीएम के फैसलों पर नाराजगी जताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया। जिससे प्रदेश कांग्रेस पर विपक्षी दलों ने खूब चुटकी ली। हालांकि पार्टी हाईकमान ने सिद्धू का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है पर केंद्रीय नेतृत्व इस बात की तरफ इशारा कर चुका है कि पंजाब के लिए प्लान बी भी तैयार कर चुका है। सूत्रों का कहना है कि अगर सिद्धू अपने फैसले को लेकर गलती स्वीकार कर लेते हैं तो पद पर बने रहेंगे। पार्टी नेतृत्व नहीं चाहता है कि इस तरह की नजीर बने और मनमाने ढंग से शर्तों के साथ इस्तीफे दिए और वापस लिए जाएं। कुछ लोग उन्हें मौका देने के भी पक्ष में हैं।