आज समाज, नई दिल्ली: Shahid-Kareena: हाल ही में जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में जब शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का रीयूनियन हुआ, तो फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। उनकी ख़ुशी अपने चरम पर पहुंच गई। दोनों को एक-दूसरे से गले मिलते और हंसी-मजाक करते देख फैंस को गीत और अदित्य की जोड़ी की याद आ गई।

‘जब वी मेट 2’ की डिमांड हुई तेज

इस मौके के बाद सोशल मीडिया पर ‘जब वी मेट 2’ की डिमांड तेज हो गई है। फैंस इस बात को लेकर बेसब्र हैं कि क्या सच में शाहिद और करीना एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे? इस पर अब खुद फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बड़ा बयान दिया है। चलिए आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा….

इम्तियाज अली ने कर दिया साफ़

यपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स में शाहिद और करीना को सालों बाद साथ देखकर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी एक्साइटेड नजर आए। इस खास मौके पर जब इम्तियाज अली से ‘जब वी मेट’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा:”मैंने देखा कि शाहिद और करीना एक साथ नजर आए। उन्हें साथ देखकर हम सभी को बहुत अच्छा लगा। फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और मुझसे ‘जब वी मेट 2’ बनाने की डिमांड कर रहे हैं।

लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है।” इम्तियाज ने आगे कहा कि वह शाहिद और करीना के साथ एक नई फिल्म जरूर बना सकते हैं, लेकिन ‘जब वी मेट’ के सीक्वल को लेकर उनका रुख थोड़ा अलग है। “जब वी मेट एक खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है, जिसका सीक्वल बनाकर उसकी मासूमियत और जादू को खराब नहीं करना चाहिए। कुछ चीजें सिर्फ एक बार ही खूबसूरत होती हैं।”

फैंस की तरफ से आई ये प्रतिक्रिया

शाहिद और करीना के रीयूनियन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं- एक फैन ने लिखा, “गीत और अदित्य को फिर से साथ देखना चाहते हैं! प्लीज ‘जब वी मेट 2’ बनाओ! दूसरे फैन ने लिखा, “इम्तियाज अली ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, लेकिन शाहिद-करीना की जोड़ी एक नई फिल्म में जरूर आनी चाहिए!” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “गीत और अदित्य का प्यार आज भी लोगों के दिलों में है। एक नई लव स्टोरी जरूर देखना चाहेंगे!”