हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या की उड़ान का शेड्यूल जारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने दी मंजूरी
सुबह 10:40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा 72 सीटर विमान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट हिसार से अयोध्या की दूरी मात्र 2 घंटे में तय होगी। 14 अप्रैल पीएम नरेंद्र मोदी हिसार से अयोध्या के लिए उड़ने वाले 72 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान सेवाओं का शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल को एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने मंजूरी दी है। विमान सुबह 10:40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा। 12:40 पर विमान अयोध्या पहुंच जाएगा। हिसार एयरपोर्ट अयोध्या के अलावा दिल्ली से भी सीधा जुड़ जाएगा।
अयोध्या के लिए जाने वाला विमान सुबह दिल्ली से हिसार आएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि लोगों को फ्लाइट लेने के लिए कितने घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। इन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।
जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की फ्लाइट का समय भी जल्द किया जाएगा निर्धारित
अब जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की फ्लाइट का समय भी जल्द निर्धारित कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने ढट के दौरे को देखते हुए उनके हिसार में जहाज उतरने से लेकर हेलिकॉप्टर से यमुनानगर रवाना होने तक पूरे शेड्यूल व सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। उन्होंने एयरपोर्ट पर जगह भी देखी।
3 से 4 हजार रुपए तक हो सकता किराया, सरकार का एयरलाइंस के साथ हो चुका एमओयू
हिसार से अयोध्या की फ्लाइट का किराया 3 से 4 हजार रुपए तक हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है। यह किराया रियायत दरों पर होगा, जिसे लेकर सरकार का एयरलाइंस के साथ एमओयू हो चुका है। यहां एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड आॅफिस खोलने का काम शुरू कर दिया है। आॅनलाइन टिकट बुकिंग का काम भी जल्द शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : दुर्गाष्टमी के कारण हरियाणा में स्कूलों का समय बदला
ये भी पढ़ें : झज्जर में घुग्घू पहलवान की गोली मारकर हत्या