7 Rupee Coin: धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का ? अब सामने आया ये बड़ा सच

0
610
7 Rupee Coin: धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का ? अब सामने आया ये बड़ा सच

7 Rupee Coin: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि RBI पूर्व भारतीय कप्तान MS धोनी के सम्मान में 7 रुपए का सिक्का जारी करेगा।

वहीं इस वायरल फोटो को PIB ने पूरी तरह से भ्रामक बताया। PIB फैक्ट चेक ने कहा कि आर्थिक कार्य विभाग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह खबर पूरी तरह से फर्जी है।

PIB फैक्ट चेक की मदद कैसे लें?

किसी भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, लिंक, या अन्य जानकारी वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकते हैं। वहीं संबंधित खबर को factcheck@pib.gov.in पर मेल करके भी सत्यापन की मांग कर सकते हैं। न्यूज़ का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट, या वेब लिंक शामिल करें, ताकि टीम उसे जांच सके।

यह भी पढ़ें : Jhansi Hospital Blaze: पीएम मोदी ने किया मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान