Will rain spoil the game in Hyderabad: हैदराबाद में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

0
413

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम के बाद कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है दोनों टीमों को पहले तीन मैचों की टी-20 और फिर तीन वनडे मैच खेलने हैं। पहला टी-20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मौसम एक बड़ी भूमिका निभाएगा।
वेस्टइंडीज और भारत की टीमें हैदराबाद में पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं। सोमवार रात को हैदराबाद में कुछ बारिश हुई। हालांकि, उसके बाद से आसमान साफ है लेकिन एक्यूवेदर के मुताबिक, शुक्रवार यानि मैच के दिन 6 दिसंबर को पूरा दिन सूरज धुंधला दिखाई देगा। शाम छह बजे के बाद चांद भी धुंधला दिखाई देगा। शाम छह बजे के बाद और सुबह 11 बजे के बाद बारिश की संभावना 5-7 प्रतिशत है। हालांकि, इसके अलावा पूरा दिन मौसम साफ रहेगा।