Poonam Pandey: बोल्ड और विवादों से घिरी एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सैम बॉम्बे से शादी और फिर घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद, अब पूनम ने दूसरी शादी पर खुलकर बात की।
“मैं दो साल से सिंगल हूं
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में पूनम ने कहा “मैं दो साल से सिंगल हूं और बहुत खुश हूं। लेकिन शादी को लेकर अब भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।”
2020 में पूनम ने सैम बॉम्बे से की थी शादी
बता दें साल 2020 में पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी की, लेकिन हनीमून पर ही उनके साथ मारपीट हुई, जिससे उनका रिश्ता जल्द ही टूट गया। गोवा में सैम को गिरफ्तार भी कराया गया था।
कुत्तों से प्यार करने पर भी पीटा जाता था
कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में पूनम ने सैम बॉम्बे के घरेलू हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया था- “मुझे कुत्तों से प्यार करने पर भी पीटा जाता था। बार-बार एक ही जगह मारा जाता था, जिससे ब्रेन हैमरेज हो गया।”