सितंबर में कर देंगे गन्ना उत्पादक किसानों का भुगतान : आलीवाल

0
378

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब की सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को बनती कुल अदायगी का भुगतान सितंबर के पहले सप्ताह तक कर दिया जाएगा। यह बात शूगरफेड के चेयरमैन अमरीक सिंह आलीवाल ने बुधवार को जारी प्रेस बयान में कही। आलीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में सहकारिता विभाग किसानों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है तथा उनकी बकाया राशि की मुक मल अदायगी के लिए सरकार द्वारा साल 2021-22 के बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
शूगरफेड के चेयरमैन ने बताया कि सहकारिता मंत्री के यत्नों स्वरूप राज्य की 9 सहकारी चीनी मिलों द्वारा साल 2019 -20 की बनती कुल अदायगी 486.24 करोड़ रुपए पहले ही गन्ना काश्तकारों को की जा चुकी है और साल 2020-21 की बनती कुल अदायगी 472.10 करोड़ रुपए में से 417.33 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। बकाया रहती 54.77 करोड़ रुपए की अदायगी में से 45.00 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की वित्त विभाग द्वारा मंजूरी दी गई है। इसकी अदायगी सितंबर के पहले सप्ताह गन्ना काश्तकारों को कर दी जाएगी।
आलीवाल ने यह भी बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों की साल 2019-20 की एक्सपोर्ट सब्सिडी और बफर स्टाक सब्सिडी की लगभग 9.77 करोड़ रुपए की अदायगी अभी तक जारी न किए जाने के कारण यह राशि जारी करवाने के लिए संबंधित विभाग के साथ पहुंच की जा रही है और इसके जल्द जारी होने की उ मीद है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी की जाती शुगर एक्सपोर्ट सब्सिडी और बफर स्टाक सब्सिडी की राशि भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार गन्ने की अदायगी के लिए सीधे तौर पर गन्ना काश्तकारों के खातों में तबदील की जाती है और बकाया रहती 9.77 करोड़ रुपए की राशि भी जारी होने के उपरांत तुरंत गन्ना काश्तकारों के खातों में तबदील कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले सालों के दौरान यह पहली बार होगा कि पिछले पिराई सीजन की कुल अदायगी सितंबर के पहले सप्ताह तक कर दी जाएगी।