आज समाज डिजिटल, पानीपत:
- प्रशिक्षण पाने के इच्छुक 25 से 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय, हिसार विश्वविद्यालय का सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान इस वर्ष भी प्रदेश के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति,जनजाति के शिक्षित बेरोजगार युवकों तथा युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के 14 रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित करने जा रहा हैं। संस्थान में प्रशिक्षण पाने के इच्छुक 25 से 30 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन के लिए
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आवेदन के लिए प्रार्थी को अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, अनुसूचित जाति,जनजाति का प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दसवीं के प्रमाण पत्र के अलावा अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक की पास-बुक की प्रतिलिपि साथ लेकर आना अनिवार्य है। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत सरकार की प्रायोजित योजना के अनुसार प्रशिक्षणार्थी को सहायता सामग्री और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान के सह निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि 8 प्रशिक्षण हरियाणा सरकार तथा 6 प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की प्रायोजित स्कीमों के तहत आयोजित किए जाएंगे जिनसे उक्त वर्ग के सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित होंगे। डॉ. गोदारा ने बताया कि इनमें 4 प्रशिक्षण फल एवं सब्जी परिरक्षण, 3 मशरूम उत्पादन तकनीक, 2 कटाई एवं सिलाई, 2 प्रशिक्षण बेकरी, 1 प्रशिक्षण स्प्रे तकनीक, 1 प्रशिक्षण दुग्ध उत्पादन एवं इसके मूल्य संवर्धित उत्पाद तथा 1 प्रशिक्षण नर्सरी उत्पादन पर आयोजित किए जाएंगे। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण में 30 युवक व युवतियों का चयन किया जाएगा।
आवेदक की आयु 18-45 वर्ष
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणों में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 18-45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास और परिवार के किसी सदस्य ने पहले इस विश्वविद्यालय या इसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्रों,संस्थानों से सरकार प्रायोजित किसी स्कीम के तहत प्रशिक्षण के बाद सहायता सामग्री न ली हो। प्रदेश के स्थायी निवासी बेरोजगार युवक तथा युवतियां जो योग्यता रखते हैं तथा प्रशिक्षण लेने के बाद इससे संबंधित अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।