Punjab CM News : नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे : मान

0
60
नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे : मान
नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे : मान

Punjab CM News (आज समाज) चंडीगढ़ : मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशे की स्पलाई लाईन पहले ही तोड़ दी है और बड़े नशा तस्करों को सलाखें पीछे रोक दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में खेल को उत्साहित कर युवाओं की असंख्य ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की तरफ ले जाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे है।

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि कुनबाप्रस्त लीडरों के निजी स्वार्थ कारण सूबा का सरहदी क्षेत्र विकास पक्ष से बुरी तरह पिछड़ गया। आज यहाँ रेलवे ओवर ब्रिज को समर्पित करने उपरांत सभा को संबोधित करते मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सरहदी जिलों के निवासी शूरवीर लोग है जिन्होंने हमेशा देश की एकता और प्रभुसत्ता की रक्षा की। उन्होंने कहा कि यह महान गुरू साहिबान की बख्शीश प्राप्त धरती है जहाँ बहादुर और मेहनती लोग रहते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि चाहे इस इलाके के राजनीतिक नेताओं ने वक्कारी पदो का सुख भोगा परन्तु उन्होंने कभी भी इलाके के विकास और लोगों की भलाई की बिल्कुल भी परवाह नहीं की।