Will not relent, win series 3-0: Virat Kohli: ढिलाई नहीं बरतेंगे, सीरीज 3-0 से जीतेंगे: विराट कोहली

0
265

पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को आगाह करते हुए रविवार को कहा कि उनकी टीम सीरीज में आगे ढिलाई नहीं बरतेगी और रांची में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
कोहली ने मैच के बाद कहा, टेस्ट चैंपियनशिप पर गौर करने पर हर मैच महत्वपूर्ण बन गया है, चाहे वह स्वदेश में हो या विदेश में। प्रारूप ऐसा ही है। इसलिए हम तीसरे टेस्ट मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।’ उन्होंने कहा, कोई भी किसी भी समय ढिलाई नहीं बरतेगा। हम तीसरे टेस्ट में भी जीत के लिये उतरेंगे और उम्मीद है कि 3-0 से सीरीज जीतेंगे।
कोहली ने साहा और रहाणे की जमकर तारीफ
उप कप्तान अंजिक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी के बारे में कोहली ने कहा, मैं जिंक्स (रहाणे) के साथ बल्लेबाजी का वास्तव में लुत्फ उठाता हूं। हम जब साझेदारी निभाते हैं तो हम मैच को आगे ले जाते हैं। उन्होंने कहा, आपको सुबह नई गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब परिस्थितियां मुश्किल थीं, तब हमने अच्छा खेल दिखाया। जब भी मैंने गलत किया, उसने मुझे बताया और इसी तरह से मैं उसे बताता रहा।
कोहली ने ऋद्धिमान साहा के बारे में कहा, वह विशाखापत्तनम में वापसी करने पर थोड़ा नर्वस था लेकिन इस मैच में उसने शानदार विकेटकीपिंग की। अश्विन ने भी शानदार वापसी की।’ उन्होंने कहा, जब हमने टीम के रूप में शुरुआत की तो हमारी टेस्ट रैंकिंग सात थी। हमारे पास आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता था। हमने कुछ चीजें तय की और प्रत्येक को कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के लिए कहा। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास पिछले तीन चार साल से खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है। सभी खिलाड़ियों में लगातार सुधार के लिये भूख और जुनून देखकर अच्छा लगता है।