समाज में फूट नहीं पड़ने देंगे: फुगलाना

0
351

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
समाज के कुछ अहम नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से सिख राजपूत जाति को जनरल वर्ग में ही रखने की मांग की। इन नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल (ब) की सरकार के नेता शरनजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से विधानसभा हलका साहनेवाल सीट जीतने के लिए सिख राजपूतों को पिछड़ें श्रेणियों में शामिल करने का नोटीफिकेशन को जारी करवा दिया गया था। क्योंकि हलका विधानसभा साहनेवाल और माछीवाड़ा आदि की कुछ जातियों जो भी अपने आप को राजपूत प्रचारतीं हैं, उनको खुश करने के लिए यह सारा प्रपंच रचा गया। जबकि क्षत्रिय सिख राजपूतों ने कभी भी किसी सरकार से ऐसी कोई मांग नहीं की और न ही उस समय की बादल सरकार ने क्षत्रिय राजपूतों को ओबीसी में शामिल करन की मांग संबंधित कोई सर्वे कराना जरूरी समझा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि उन्हें जनरल श्रेणी में ही रखा जाये। हम पिछड़ी श्रेणी में शामिल किए जाने के फैसले को नकारते हैं। इस नोटीफिकेशन के साथ क्षत्रिय सिख और क्षत्रिय हिंदू राजपूत भाईचारे को भी दोफाड़ किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में बलबीर सिंह फुगलाना, सुखजीत सिंह परमार, अरविंदर सिंह परमार, मन्ना सिंह मन्हास तरलोचन सिंह जंजुआ, संतोख सिंह जंजुआ, परमजीत सिंह कल्याण, वरिंदर सिंह परिहार व रविंदर पाल सिंह खालसा सदस्य एसजीपीसी भी मौजूद रहे।