कैथल : पाडला को विकास की राह में बनाएंगे नंबर वन : गौरव पाडला

0
594

मनोज वर्मा, कैथल :
युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि कैथल हलके के गांव पाडला को हलका विधायक लीला राम के आशीर्वाद व कुशल नेतृत्व में विकास की राह में नंबर एक गांव बनाया जाएगा और गांव के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक लीला राम की अगुवाई में हल्के में चारों तरफ विकास कार्यों की गंगा बह रही है और विकास कार्य युद्धस्तर पर हो रहे है। लघु सचिवालय के पास स्थित अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम जनता के सच्चे सेवक है, जो दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गरीबों में अन्नपूर्ण उत्सव के तहत नि:शुल्क राशन पहुंचाने के साथ सरकार हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य कर रही है। बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। सरकार की विकास कारी नीतियों का पड़ोसी राज्य भी अनुसरण कर रहे है। भाजपा सरकार की खेल नीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलपिंक खेलों में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ गौरव पाडला ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना का टीकाकरण अवश्य करवाएं और मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।