Haryana News: 2047 से पहले हरियाणा को करेंगे ड्रग फ्री: नायब सैनी

0
57
Haryana News: 2047 से पहले हरियाणा को करेंगे ड्रग फ्री: नायब सैनी
Haryana News: 2047 से पहले हरियाणा को करेंगे ड्रग फ्री: नायब सैनी

कहा- हरियाणा में पुलिस द्वारा पकड़ी गई 294 किलो हेरोईन व चरस की जाएगी नष्ट
सीएम सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री के साथ की बैठक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने क लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हरियाणा को 2047 से पहले ही ड्रग फ्री प्रदेश बना दिया जाएगा। यह आश्वासन हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया है। ड्रग्स तस्करी की बढ़ती समस्या और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए थे। इस मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा में इस साल 294 किलो के करीब हेरोइन और चरस पुलिस ने पकड़ी है, जिसको सरकार जल्द ही नष्ट कराएगी।

2047 तक भारत को नशा मुक्त करने का लक्ष्य

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिल्ली में एक रीजनल कॉन्फ्रेंस में हरियाणा सहित 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर अमित शाह ने चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। 2047 तक देश को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

‘MANAS’ पोर्टल पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘MANAS’ पोर्टल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ रीयल-टाइम जानकारी साझा करने और ड्रग तस्करी के खिलाफ राज्यों की प्रगति और नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की प्रभावशीलता पर चर्चा की गई। साथ ही राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता को मजबूत करने और उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने, ड्रग्स से संबंधित मामलों के जल्द निपटारे के लिए विशेष ठऊढर अदालतों की स्थापना और ड्रग तस्करी तथा इनके दुरुपयोग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर विचार-विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप