Will Kumar Vishwas join BJP? Replied on twitter: क्या कुमार विश्वास भाजपा में होंगे शामिल? ट्विटर पर ने दिया जवाब

0
317

नई दिल्ली। कवि से नेता बने कुमार विश्वास अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सोशल साइट पर चल रही चर्चाओं का जवाब दिया, जिसकी चर्चा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर चल रही थी। एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा कि कुमार विश्वास क्या बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? इसके जवाब में लिखा कि अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए दोहा (कतर) में हूं। यहीं से ज्वाइन कर लूं तुम कहो तो? कुमार विश्वास ने आगे लिखा कि इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो, क्यों बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो। गौरतलब है कि अन्ना आंदोलन के बाद पैदा हुई आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे कुमार विश्वास। बाद में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मतभेद होने की वजह से वह आप से अलग हो गए थे। कुमार विश्वास ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उनकी हार हुई थी। इसके बाद साल 2017 उन्हें राजस्थान के लिए पार्टी की चुनाव कमान सौंपी गई थी। लेकिन सालभर के भीतर ही उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई।