‘Krrish 4’ बनेगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म? इतने करोड़ के बजट पर अटका प्रोजेक्ट

0
70
'Krrish 4' बनेगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म? इतने करोड़ के बजट पर अटका प्रोजेक्ट

आज समाज, नई दिल्ली: Krrish 4 ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 4 लंबे समय से सुर्खिया में बनी हुई है। फिल्म का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। अब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्म का भारी-भरकम बजट, जो कि पूरे 700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Krrish 4’ के लिए 700 करोड़ रुपये का भारी बजट तय किया गया है।

हालांकि, इतने बड़े बजट के कारण कोई भी स्टूडियो या प्रोडक्शन कंपनी इसे फंड करने के लिए तैयार नहीं हो रही है। शुरुआत में ऋतिक रोशन ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को बतौर प्रोडक्शन पार्टनर फिल्म से जोड़ा था। सिद्धार्थ इससे पहले भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं।

लेकिन मार्वल फिल्मों की सफलता के बाद स्टूडियो इस प्रोजेक्ट को लेकर हिचकिचा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक को लेकर भी अब तक स्थिति साफ नहीं हुई है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा: “वह दिन जल्द आएगा जब मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा।

इसीलिए यह अच्छा होगा कि मैं यह सब कुछ अपने होश में करूं, जिससे मैं उन सभी चीजों पर नजर रख सकूंगा कि सब सही हो रहा है या नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि टीम को ये रिस्क लेना ही होगा।