राज चौधरी, पठानकोट :
हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारको की संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन आज 452वे दिन मे प्रवेश कर गया। आज भारी संख्या में खाताधारको ने बैंक के मुख्यालय के बाहर सुबह 11 बजे से इक्ट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुये अपना रोष प्रकट किया। मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा 24 सितम्बर तक लगाई गई पाबंदी पर फैसला आ जायेगा । इसलिए 24 सितम्बर को सभी खाताधारक शाम 3 बजे से 5 बजे तक बैंक के बाहर इक्ट्ठा हो और रिजर्व बैंक के फैसले पर विचार विमर्श करे। अगर फैसला सकारात्मक आता है। तो ठीक है। परन्तु अगर फिर पाबंदी बढ जाती है या तालाबन्दी हो जाती है तो आगे की रणनीति मौके पर ही तैयार की जायेगी।