नई दिल्ली। सबसे विभत्स और भयानक तरीके से किया गया रेप और उसके बाद हमला निर्भया केस के रूप में देश के सामने आया था। इस मामले ने देश के नागरिकों को झकझोर कर रख दिया था। निर्भया केस में निर्भया की मां ने पटियाला हाउस में दोषियों जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर दोषियों के वकील एपी सिंह ने शुक्रवार को अजीबो गरीब बात कही। उन्होंने कहा कि क्या गारंटी है कि अगर निर्भया के दोषियों को फांसी हो जाएगी तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रुक जाएंगे? गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक के दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर पर भी जवाब दिया। एपी सिंह ने कहा इस एनकाउंटर के बाद से जिस तरह से संसद में बैठे हमारे सांसद ये कह रहे थे कि ऐसे अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए, तो यह संविधान का अपमान है।