क्या Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का होगा OTT डेब्यू? इस पॉपुलर वेब सीरीज में मचाएंगी तहलका

0
84
क्या Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का होगा OTT डेब्यू? इस पॉपुलर वेब सीरीज में मचाएंगी तहलका

आज समाज, नई दिल्ली: Sunita Ahuja : सुपरस्टार Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जल्द ही वह ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘The Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में शामिल होने का ऑफर प्राप्त हुआ है।

अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं

अगर ये खबर सच होती है, तो शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। हालांकि नेटफ्लिक्स या शो मेकर्स की तरफ से इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। लेकिन इंडस्ट्री में इस खबर को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है।

पहले से ही सुनीता बनी हुई चर्चा में

गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक के बीच पारिवारिक विवादों को लेकर सुनीता पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी मौजूदगी नए विवाद और गॉसिप को जन्म दे सकती है। उनके बिंदास अंदाज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो शो की TRP हाई करने वाली हैं।

बता दें इस शो में पहले से ही महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा खान दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन सुनीता आहूजा के जुड़ने से इसमें मसाला और बढ़ जाएगा। वो अपनी बेबाक राय और दमदार पर्सनालिटी के लिए पहचानी जाती हैं, जिससे शो में और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट और गॉसिप देखने को मिल सकती है।

सोशल मीडिया पर हलचल तेज

जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। एक यूजर ने लिखा, “अगर सुनीता शो में आईं, तो सबकी बोलती बंद कर देंगी!” वहीं, दूसरे ने कहा, “अब मजा आएगा, शो का असली मसाला तो अब मिलेगा!”