एजेंसी,नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या फैसले पर वह भाजपा के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने जाएंगे। वह आडवाणी को धन्यवाद करने और उन्हें बधाई देने के लिए उन के पास जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ठाकरे ने कहा कि उन्होंने इसके लिए रथ यात्रा निकाली थी। मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा। बाल ठाकरे ने अयोध्या फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। सभी को माननीय न्यायालय का फैसला स्वीकार कर लिया है। मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की पीठ ने 1045 पन्नों के एकमत निर्णय में विवादित भूमि रामलला विराजमान को दी और मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए आवंटित करने का सरकार को निर्देश दिया। सीजेआई रंजन गोगई के अलावा संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।