Punjab CM News : सर्वसम्मति से पंचायत चुनने पर पांच लाख इनाम देंगे : सीएम

0
137
Punjab CM News : सर्वसम्मति से पंचायत चुनने पर पांच लाख इनाम देंगे : सीएम
Punjab CM News : सर्वसम्मति से पंचायत चुनने पर पांच लाख इनाम देंगे : सीएम

प्रदेश में 30 नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित

Punjab CM News (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से निष्पक्षता से होंगे। मान ने लोगों को आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का न्योता दिया।

पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि पढ़े लिखे नौजवान लड़के लड़कियां इस बार आगे आएं। सर्वसम्मति से जो गांव सरपंच और पंच चुनेगा उसे 5 लाख रुपया नकद इनाम दिया जाएगा। जो गांव की डिमांड होगी उसे भी पूरा किया जाएगा। मान ने कहा कि किसी पार्टी की चुनाव निशान पर पंचायत चुनाव नहीं हो रहे। सरपंच बनने के बाद किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हो।

बठिंडा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 30 नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित कर दिए। बठिंडा के गांव चौके में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मान ने कहा कि पंजाब के लोग ही मेरा परिवार है। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को करीब ढाई साल हो गए हैं। हम अब तक 44 हजार 786 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। पिछली सरकारों ने 75 सालों में कुछ नहीं किया क्योंकि उनकी नीयत साफ नहीं थी। पंजाब के 90 फीसदी घरों के बिजली के बिल जीरो आते हैं।

किसानों को दिन के समय बिजली देने का फैसला आम आदमी पार्टी ने किया। पंजाब सरकार के पास खुद के तीन थर्मल प्लांट हैं जबकि दो प्राइवेट हैं। कोयला भी सरकार के पास बहुत है। मान ने कहा कि पंजाब के लोग इस बात से ही खुश हैं कि उनका मुख्यमंत्री उन के साथ हर वक्त खड़ा रहता है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला