आज समाज डिजिटल, लखनऊ:
आगामी विधानसभा को देखते हुए सियासी दलों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मायावती का प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम की शुरुआत में जय श्रीराम और जय परशुराम के जयकारे लगे। साथ ही कार्यकतार्ओं ने हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है, का नारा भी लगाया।
इस मौके मायावती ने कहा कि ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर शोषण होता है। ऐसे में ब्राह्मण किसी के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा 2007 वाली जीत फिर से दोहराएगी। मायावती ने कहा कि 2007 की कामयाबी को फिर से दोहराना है, इसके लिए बीएसपी सोशल इंजीनियरिंग को दोहराने की कोशिश कर रही है। मायावती ने कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और जो भी गलत कार्रवाई की गई है इनके खिलाफ उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। प्रबुद्ध सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में मायावती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मायावती ने कहा, प्रत्येक विधानसभा में 1000 ब्राह्मण कार्यकर्ता तैयार करने है। इस दौरान महिला कार्यकतार्ओं को भी मौका दिया जाएगा। ब्राह्मणों के साथ-साथ क्षत्रिय और ओबीसी समाज को भी हमें साथ लेकर चलना है और उन्हें जोड़ना है। मायावती ने कहा कि मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है और उनके पूर्वज भी एक ही हैं, मैं पूछना चाहती हूं कि अगर उनके पूर्वज एक हैं तो भाजपा सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।