चैहल, बिलासपुर :
बिलासपुर खंड के गांव मारवा खुर्द व कपूरी कलां में क्षेत्र के किसानों की एक बैठक आल इंडिया किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुरभजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को ए.आई.के.एस अजय भवन के प्रदेश उपाध्यक्ष डी.पी सिंह, बी.के.यू टिकैत गु्रप के हरजिन्द्र सिंह ने संबोधित किया। बैठक में कपूरी कलां, कपूरी खुर्द, मार्वा खुर्द, अजीजपुर, हैबतपुर आदि गांवों से किसान जसमिन्द्र सिंह, रामकरण शर्मा,हरजिन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कुल अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह सहित अन्य किसान संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में 26 अगस्त को बिलासपुर अनाज मंडी में होने वाली किसान सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि इस किसान रैली को विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ साथ बी.के.यू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे । बैठक में बिलासपुर क्षेत्र में बिना गन्नें के विभिन्न क्रेशरों पर बनने वाले मिलावटी गुड़ बनाने पर रोक लगाने की मांग पर भी विस्तार से चर्चा की गई और 23 अगस्त दिन सोमवार को एम.डी.एम बिलासपुर से मुलाकात करने का फैसला लिया गया। और मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर नकली गुड़ के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी। बैठक में यूरिया खाद के संकट पर भी चर्चा की गई और किसानों को आवश्यकता अनुसार यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.