31 दिसंबर तक 1 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : वित्त मंत्री

0
341

दिनेश मौदगिल, मुल्लापुर दाखा /लुधियाना :
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को जिले के मुल्लापुर दाखा शहर में 2.35 करोड रुपए के नए सीनियर सिटीजन होम कम कम्युनिटी सेंटर और फायर स्टेशन का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव संदीप संधू विशेष तौर पर मौजूद थे। मनप्रीत ने कहा कि वार्ड 6 में डिस्पोजल रोड पर सीनियर सिटीजन होम कम कम्युनिटी सेंटर की इमारत अगले 6 माह में तैयार हो जाएगी और इस कार्य पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो बहारें पंजाब से खफा हो गई थी, वह फिर लौट कर आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मंडी गोबिंदगढ़ में जो चिमनियां उदास हो गई थी, उनकी चिमनियों में फिर से धुआं निकलने लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में पंजाब की तरक्की के लिए कार्य चल रहे हैं। पंजाब को बेहतर से बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सेशन में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य कर रहे मुलाजिमों के लिए एक नया कानून लाया जा रहा है। जिसमें कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य करने वाले मुलाजिमों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय पंजाब में एक लाख युवाओं की भर्ती का कार्य चल रहा है, जो 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि पे कमीशन लागू कर दी गई है और हमारी सोच है कि हमारे युवा, बच्चे खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुकाबले पंजाब फिर आगे बढ़ा है और पंजाब के बच्चे हॉकी में मेडल लेकर आए हैं।